शतरंज अंडर-15 श्रेणी के दिव्यांशू गुप्ता रहे प्रथम
जिला शतरंज संघ एवं जेपी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गाँव लहरियां न्यूज/सुजानगंज,जौनपुर
जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को जेपी इंटरनेशनल विद्यालय सभागार में किया गया. विजेताओं के क्रम में अंडर-15 श्रेणी में दिव्यांशु गुप्ता प्रथम, उत्कर्ष पांडेय द्वितीय, आशुतोष गुप्ता तृतीय, अंडर-13 में रूद्र मिश्र प्रथम, अभिनव शर्मा द्वितीय, अथर्व त्रिपाठी तृतीय, अंडर-11 में सिद्धांत पटेल प्रथम, वैभव तिवारी द्वितीय, वैभव श्रीवास्तव तृतीय, ओपेन ग्रुप महिला में श्रेया मिश्रा प्रथम, रीतिमा सिंह द्वितीय, ख्वाहिश ने तृतीय स्थान ग्रहण किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 पुनीत कश्यप ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल पांच स्कूल के 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुजानगंज के पूर्व प्रधानाचार्य इंदुप्रकाश तिवारी ने विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत करते हुए कहा कि शतरंज के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास अत्यधिक तीव्रगति में होता है.निर्णायक के रूप में आर्बेटर राघवेंद्र शुक्ला, अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ.आनंद तिवारी, जितेंद्र सिंह, सचिन चौरसिया, दिनेश छजेरा आदि उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने किया.