शिकायतों के निस्तारण में ना बरतें लापरवाही : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता परवीन बानो निवासी गोसाईपुर थाना जेठवारा ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी अपनी भूमिधरी भूमि में मकान बना रही है जिसमें लिंटर तक दीवाल बन चुकी है, मेरे गांव के शकील अहमद, अकील अहमद, वकील अहमद, अंसार अहमद, आजाद अहमद प्रार्थिनी से जलन रखते है, लिंटर नहीं डालने दे रहे है, आये दिन गालियां देते है व जान से मारने की धमकी दे रहे है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ जेठवारा व तहसीलदार लालगंज को निर्देशित किया है कि जांच कर उचित कार्यवाही करें, प्रार्थिनी को अपनी भूमिधरी भूमि में निर्माण में समस्या न हो। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।

Related Articles

Back to top button