प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल! कल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जायेगा प्रदर्शन

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /प्रतापगढ़

प्राइवेट स्कूलों की बेलगाम मनमानी और अभिभावकों की जेब पर डाका डालती फीस वसूली के खिलाफ अब कांग्रेस मैदान में उतर आई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

कल सुबह 11 बजे इन्दिरा भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, लोकसभा उम्मीदवार, नगर व जिला पंचायत के प्रतिनिधि और संभावित विधानसभा प्रत्याशी मिलकर जिला मुख्यालय की ओर मार्च करेंगे और प्रशासन को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन सौंपेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी ने बताया कि यह केवल शुरुआत है—अगर प्रशासन और सरकार ने आंखें मूंदे रखीं तो कांग्रेस हर जिले में जनता के हक की लड़ाई को और तेज़ करेगी।

 

Related Articles

Back to top button