पट्टी में भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन, मुख्य अतिथि के सम्बोधन के दौरान सोते दिखे भाजपा प्रत्यासी संगम लाल गुप्ता
गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा पट्टी का चुनावी कार्यालय पट्टी नगर स्थित सिविल लाइन केंद्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ । कार्यालय प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि पट्टी आचार्य विष्णुदत्त तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन के साथ भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय पट्टी का उद्घाटन सूबे के पूर्व मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के साथ भाजपा से सांसद प्रत्याशी हुए संगमलाल गुप्ता ने किया।
मुख्य अतिथि के सम्बोधन के दौरान सोते दिखे प्रत्यासी संगम लाल गुप्ता
कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी को जिताने के लिए कमर कसने का निर्देश दिया। ज़ब मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे उस दौरान सांसद प्रत्यासी आँखे बंद कर सोते हुए दिखे।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह “पप्पू” ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बेलखरनाथ राजकुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकांत यादव, नगर अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल, नगर अध्यक्ष रामगंज राकेश सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अमेठी उमाशंकर पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला संयोजक बजरंग दल प्रिंस बरनवाल, पूनम इंसान, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, जिला पंचायत सदस्य गिरीश जायसवाल, जिला योजना कार्य समिति के अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा, बुदुल सिंह, विपिन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रामकोला अरविन्द तिवारी, सहित तमाम भाजपा के कार्यकता व पदाधिकारी मौजूद रहे |