भगवती प्रसाद इंटरमीडियेट कालेज में मनाई गयी भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती
क्षेत्रवासियों के साथ-साथ प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता हुए शामिल
भगवती प्रसाद इंटरमीडियेट कालेज में मनाई गयी भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज
पृथ्वीगंज । पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर आज पृथ्वीगंज बाज़ार स्तिथ भगवती प्रसाद इंटरमीडियेट कालेज में जयंती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह’मोती सिंह’ ने की । मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता उपस्तिथ रहे। कालेज के अध्यक्ष एडवोकेट राधाकांत ओझा व् संरक्षक पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने अतिथियों के साथ अटल बिहारी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपज्योती प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की । कालेज की छात्राओं ने देवी सरस्वती की वंदना कर सबका मन मोह लिया ।
गांव लहरिया के पत्रकार अंकित पाण्डेय का हुआ सम्मान
सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव लहरिया न्यूज़ के पत्रकार अंकित पाण्डेय सहित कार्यक्रम में पधारे तमाम पत्रकारों का फ़ूल मालाओं एवं ,कलम, डायरी देकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए राज्यसभा निधि से सांसद सीमा दि्वेदी ने ग्यारह लाख रूपये स्कूल को अनुदान देने की बात कही तो वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण की बात कही। राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही इस विद्यालय को जिले का सबसे अच्छा विद्यालय बनाने में जो सहयोग होगा वो किया जायेगा ।
कालेज के अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधा कान्त ओक्षा ने कहा कि वाजपेयी के बताए रास्ते पर चल कर ही समरस समाज का निर्माण किया जा सकता है उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केसीसी, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, अंत्योदय व अन्नपूर्णा जैसे योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री काल में शुरू किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूर्णांशु ओझा ने उनके इतिहास पर उनके कार्यों तथा जीवन शैली पर प्रकाश डाला और उसे अनुकरणीय बताया। प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई के साथ अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों ने कि देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीखने का सबक लेने को कहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधानाचार्य डॉ निशाकांत ओझा , प्रधान संतोश ओझा ,राकेश कुमार, वैसे शिवपूजन , सुभाष चंद्र ,चंदन सुधांशु ,सौरव ,सोमनाथ ,राजेंद्र ओझा, अंकित ओझा, मनीष ओझा, शांतनु अच्छेलाल, गणेश सिंह, रामआसरे सिंह अरुण शुक्ला उमा शंकर पाल सीताराम वर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।