आनापुर गाँव : पडोसी महिला ने विकलांग को किया प्रताड़ित,गर्भवती को पीटा , पुलिस से शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील के आनापुर गांव का रहने वाला राम कैलाश सुत जनार्दन ने पड़ोस की रहने वाली कमलेश वर्मा पर आरोप लगाया है की कमलेश अपनी बिटिया नेहा के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर उसे मारा-पीटा और यही नही उनकी गर्भवती बहू को भी मारा-पीटा. पीड़ित का कहना है कि उसे पड़ोसी महिला से बहुत डर लग रहा है उसने जान से मारने की धमकी दी है. ऐसे में पीडित पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचा.