भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना- ओम प्रकाश त्रिपाठी

विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 152 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ चयन

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़/सूचना विभाग 

प्रतापगढ़। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई0टी0आई0 एवं जनपद के अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार/स्वरोजगार में नियोजित कराने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला हीरावती निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गड़वारा विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका में आयोजित किया गया। वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ प्रदेश सह-संयोजक भारतीय जनता पार्टी/पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। तत्पश्चात् पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित समस्त अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टालों का अवलोकन किया गया। रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं जनपद के लगभग 230 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 190 प्रशिक्षणार्थियों ने साक्षात्कार दिया तथा नियोक्ता कम्पनी मदरसन सुमी, मैनपावर फुरकावा माइंड, कॉसमॉस मैनपावर फिएम इन्ड्रस्टीज, यजाकी प्रा0लि0, टाटा मोटर्स सानन्द, ब्राइट फ्यूचर द्वारा लगभग 152 प्रशिक्षणार्थियों को चयनित करते हुये उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के नये अवसर मुहैया कराया गया।

इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक भाजपा/पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजना भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के माध्यम से समाज के अल्प शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा अपनी आजीविका अर्जन हेतु सक्षम बनाये जाने की दृष्टि से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करते हुये रोजगार उपलब्ध करा रही है। यदि प्रशिक्षणार्थी रोजगार मेंं नियोजित होकर आत्मनिर्भर बनता है तो माता-पिता को अपने बच्चे पर गर्व होता है तथा समाज में माता-पिता की एक अलग पहचान बनती है। यदि कभी उनके गांव में जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात हो तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान हो।

कार्यक्रम आयोजक नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई/जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन बी0बी0 सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करते हुये रोजगार पाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रही है। नियोक्ताओं एवं कामगारों में एक बेहतर सम्बन्ध होता है अच्छे कामगारों को नियोक्ता शुरू में बेहतर लाभ भले ही न दें पाये परन्तु अनुभव प्राप्त करने के बाद नियोक्ता अधिक अनुभवी कर्मचारियों को बेहतर लाभ एवं परिवार का हिस्सा मानते हुये व्यक्ति की सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ उनके बच्चों को बेहतर शिक्षित माहौल भी उपलब्ध कराता है। यदि कोई प्रशिक्षणार्थी कम्पनियों में रोजगार पाता है तो सम्भव है कि शुरू में उसे वहां चुनौतियों का सामना करना पड़े, परन्तु 3-4 माह बाद वो चुनौतिया नगण्य होकर बेहतर जीवन यापन का अभ्यर्थी को मिलता है।तत्पश्चात् प्रदेश सह संयोजक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजन में वंदना सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय जिला कौशल प्रबन्धक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रवीन्द्र पाण्डेय सहित रमेश शुक्ला प्रबन्धक हीरावती निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त स्टाफ, प्रशिक्षण प्रदाता व नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button