कब्ज़ा रोकने गए दलित युवक पर तान दी पिस्टल.. कोतवाली में दी नामज़द तहरीर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी कोतवाली से चंद कदम दूर आज एक बड़ी घटना होने से बच गई शासन प्रशासन समय रहते इस घटना को गंभीरता से ले अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, आपको बता दे आज सूबेदार सरोज सुत हरिकेश सरोज नाम के एक व्यक्ति ने कोतवाली पट्टी मे एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है | पीड़ित का आरोप है कि वह रायपुर 11 बजे अपने प्लॉट पर गया तो देखा कि अरविन्द प्रार्थी की जमीन पर कब्जा कर रहे है। अरविन्द कुछ बैनामा लेकर जमीन की खरीद फरोक्त कर विक्रय भी कर चुका है। और 960 की सम्पूर्ण भूमि में दबंगई के बल पर कब्जा कर रहा है। मै जब अपनी बैनामे की भूमि को देखने गया तो उक्त अरविन्द चौरसिया सुत रामसुख नि० रायपुर रोड, पट्टी, प्रतापगढ़ ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया | मै किसी तरह उक्त लोगों से जान बचाकर वहाँ से भागा तो रास्ते में यासीन सुत खुदाबक्श व चन्दू उमर सुत सिद्दीक नि० रायपुर ने रास्ते में रोक कर रिवॉल्वर निकाल कर ऐलानियों धमकी दिया कि अगर इस प्लाट पर दिखाई दिये तो गोली मार देंगे। पीड़ित का कहना है कि मेरे और मेरे परिवार की जान का खतरा है | क्योंकि उक्त लोग काफी सरहंग एवं दबंग किस्म के व्यक्ति है। यदि समय रहते उक्त लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही नही की गई तो किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। फिलहाल गाँव लहरिया से बात – चीत के दौरान मोहम्मद यासीन ने बताया कि उसपर लगाया गया आरोप निराधार है।