पट्टी में बेंचे जा रहा थे रंगीन चीनी से बने खतरनाक खिलौने, सचल दल ने नष्ट कराया
खाद्य सचल दल ने प्रतिष्ठानों किया निरीक्षण, 09 नमूनें संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजी

प्रतापगढ़। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व पर मिलावटी खाद्य/पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईयाँ, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति घी, रंगीन मीठे, खिलौनें अन्य खाद्य पदार्थां में मिलावट की रोक थाम हेतु प्रभारी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु भण्डार/विक्रय को प्रतिबन्धित करने, आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न बाजारों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप न होने के संदेह पर 09 खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहित किया एवं विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजी।
खाद्य सचल दल द्वारा दिलीपपुर बाजार रानीगंज स्थित रोशन मिष्ठान भण्डार (प्रो0 सुनील कुमार गौड़) से पेड़ा का एक नमूना एवं अमृत लाल जायसवाल की मिठाई की दुकान से कलाकन्द का नमूना, पट्टी बाजार स्थित जगदीप गुप्ता की दुकान से चीनी के खिलौने का नमूना संग्रहित किया गया। पट्टी बाजार में विक्रय हेतु प्रदर्शित अखाद्य रंगों से निर्मित लगभग 20 किलोग्राम रंगीन चीनी के खिलौने नष्ट कराये गये। करनपुर स्थित हर्ष डेयरी से खोया व पनीर के नमूनें, कटरा मेदनीगंज़ स्थित दया शंकर यादव से गाय का दूध का नमूना, ताला मोड़ स्थित खण्डेलवाल फूड प्रोडक्ट्स से इण्डिका ब्राड के ऑवला मुरब्बा, बेल कैण्डी एवं ऑवला चूरन के नमूनें संग्रहित किये गये। खाद्य सचलदल में संजय कुमार तिवारी, जनार्दन सिंह, संतोष कुमार दुबे, अंजनी कुमार मिश्र, विवेक कुमार तिवारी, ऋचा पाण्डेय खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।