बीबीपुर गाँव के शिवतारा मंदिर पर हुआ भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, जुटी हज़ारों की भीड़

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

नगर में चल रहे रुद्राभिषेक के क्रम में बीते शुक्रवार को शिवतारा मन्दिर में अभिषेक संपन्न हुआ जिसमें  पट्टी नगर क्षेत्र के भक्तगण हज़ारों की संख्या में पहुँच कर भगवान् भोलेनाथ का पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया.पूजन में मुख्य यजमान चन्द्रकेश सिंह, पिंकू सिंह सपत्नी ने भोलेनाथ का अभिषेक किया.पंडित श्याम शंकर दूबे जी ने विधि विधान से भगवान शिव का रूद्राभिषेक पूजन एवं श्रृंगार पूजन करवाया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, आशा जायसवाल, रजनी वर्मा,मीना श्रीवास्तव,मंजू जायसवाल,रेखा सिंह,मीरा जायसवाल,मधु जायसवाल, मीना जायसवाल, उत्तम सिंह बबलू , अंकित पाण्डेय, मानवेन्द्र प्रताप सिंह माना, हर्ष कौशल ,अतुल पुजारी, कुंवर प्रशांत सिंह, राहुल सिंह, सीतला सिंह अरविंद सिंह, रणविजय सिंह ,अनूप सिंह, सिंकु सिंह ,हैप्पी सिंह करुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रुद्र सिंह , संजय सिंह,  नितेश सिंह ,रमेश सिंह ठेकेदार ,सजीवान सोनी,  रमेश सोनी पूर्व सभासद, मगरू सिंह, मनोज पांडे ,चंद्र भूषण सिंह, चंद्रकेश सिंह, लाल दादा ,हरिकेश बाहुदुर सिंह, पवन खंडेलवाल, प्रमोद खण्डेलवाल ,उमेश तिवारी ,एडवोकेट बुदुल सिंह, अजय जायसवाल, सत्यनारायण खंडेलवाल, राकेश तिवारी,  डॉक्टर नीरज सिंह, राम चरित्र वर्मा, अतुल सभासद, बब्बन सिंह,भोला सिंह, पूर्व सभासद सुधीर श्रीवास्तव, राकेश प्रताप सिंह, जगदीप गुप्ता, लल्ला सिंह, बिपिन सिंह, राणा सिंह, विनय जायसवाल, आशू खंडेलवाल,अखिलेश सिंह समेत हज़ारो की संख्या में लोग एकत्रित हुए और भगवान् का आशीर्वाद ग्रहण किया.

 

Related Articles

Back to top button