संपन्न हुआ 11वे दिन का रुद्राभिषेक शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री’राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी नगर में चल रहे 21 दिवसीय रुद्राभिषेक कार्यक्रम के 11 वे दिन पूर्व कैबिनेट राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह शामिल हुए आपको बता दें सावन के महीने में 21 दिवसीय रुद्राभिषेक कार्यक्रम पट्टी नगर के लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पट्टी नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल इसका नेतृत्व कर रहे हैं। शनिवार को रुद्राभिषेक के 11वे दिन पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह पट्टी नगर के पुराने पावर हाउस पर स्थित शिव मंदिर पर आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य यजमान के रूप में त्रिवेणी कम्प्यूटर्स के ओनर अखिलेश तिवारी, अमिता तिवारी नगर के व्यवसायी संतोष जायसवाल ‘टोनी’ नेहा जायसवाल शिव के अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त किये. पुरोहित के रूप में प्रख्यात पंडित श्याम शंकर दुबे जी ने विधि विधान से भगवान शिव का अभिषेक एवं श्रृंगार पूजन करवाया.
इस अवसर पर सीओ दिलीप सिंह,एसएचओ नंदलाल सिंह, एसडीओ, जेई, गौरव श्रीवास्तव, सजीवन सोनी, अधिवक्ता गुलाब सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, अनिल खंडेलवाल, डॉ यूएस त्रिपाठी, विपिन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, जुग्गीलाल जायसवाल, संजय सिंह, हरिकेश बहादुर सिंह, सुरेश जायसवाल ,अंजनी मोदनवाल, शिवकुमार चौरसिया, राजेश उमरवैश्य, उमेश तिवारी, मनीष तिवारी’बबलू, आशीष तिवारी, राजू तिवारी आशा जायसवाल, सुषमा जायसवाल, मंजू जायसवाल, सरिता, सौम्या तिवारी, सृष्टि, श्रेया समेत सैकड़ों के संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किया.