खबर का असर: गाँव लहरिया की रिपोर्ट पर गांव में पहुंची जांच टीम

75% शिकायतें सही: बड़गांव में विकास कार्यों की पोल खुली

गाँव लहरिया न्यूज़ /अमेठी

गाँव लहरिया रिपोर्टर आशीष सिंह द्वारा उठाए गए मुद्दे का बड़ा असर देखने को मिला। विकासखंड संग्रामपुर के ग्राम पंचायत बड़गांव में गुरुवार को दो सदस्यीय जांच टीम ने विकास कार्यों की गहन पड़ताल की। ग्रामीणों की शिकायतों पर जेई एमआई विनोद सिंह और सिंचाई विभाग के जेई एमआई राकेश कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जांच की।ब्लॉक दिवस पर अद्या पाठक द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में नल रिबोर, सोख्ता गड्ढा और इंटरलॉकिंग में धांधली की शिकायत की गई थी। जांच के दौरान पांच सोख्ता गड्ढों, पांच रिबोर और इंटरलॉकिंग कार्य की समीक्षा की गई।जांच में सामने आया कि संजय सोनी और कल्लू सिंह के घर बने सोख्ता गड्ढे वास्तव में शौचालय के गड्ढे हैं। कल्लू सिंह ने बताया कि उन्होंने गड्ढा अपने खर्चे पर खुद बनवाया। वहीं, सूर्यभान सिंह के आवास पर सोख्ता गड्ढे के बजाय कुएं का जीर्णोद्धार कराया गया। पप्पू सिंह के घर रिबोर का कोई कार्य नहीं मिला।इंटरलॉकिंग जांच में पाया गया कि ओंकारनाथ पाठक के घर से माया पाठक तक की इंटरलॉकिंग किसी अन्य मद से की गई और ग्राम प्रधान ने इसके पैसे की बंदरबांट की। रिबोर जांच में भी कई गड़बड़ियां उजागर हुईं।जांच अधिकारियों ने माना कि करीब 75% शिकायतें सही पाई गईं। अब देखना यह है कि रिपोर्ट फाइल करने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है या मामला फिर कागजों में दबा दिया जाता है।निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह, तकनीकी सहायक संजय कुमार, शिकायतकर्ता अद्या पाठक, मनोज सिंह, अंबा प्रसाद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button