इंटौरी गौशाला में धूप में तड़पती बीमार गाय, प्रशासन की अनदेखी जारी

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा इंटौरी में संचालित अस्थाई गौशाला में भीषण गर्मी के बीच एक बीमार गाय तपती धूप में तड़पती हुई देखी गई, जिससे प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीमार गाय के लिए शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
यह कोई इकलौती घटना नहीं है। कुछ ही दिन पहले क्षेत्र के सरैया कनू गौशाला में भी धूप से तड़प कर एक गाय की मृत्यु हो गई थी। इस मामले को भी कथित तौर पर उच्च अधिकारियों द्वारा लीपापोती करके ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। यही कारण है कि उच्च अधिकारियों की अनदेखी के चलते ब्लॉक पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह दिख रहे हैं।
परिणामस्वरूप, संग्रामपुर क्षेत्र में गौशालाओं में संरक्षित गायें सुरक्षित नहीं हैं और आए दिन बीमार होकर मौत के मुंह में समा रही हैं। इंटौरी गौशाला में पिछले लगभग एक सप्ताह से यह बीमार गाय धूप में तड़पती दिखाई दे रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यदि यही स्थिति रही तो गौशाला में संरक्षित अन्य गायों का भी जल्द ही यही हश्र हो सकता है। यह स्थिति सरकारी दावों और जमीनी हकीकत के बीच के बड़े अंतर को दर्शाती है।