बर्ड फ्लू को लेकर मुर्गा फार्मों की हो रही सतत जांच, प्रशासन अलर्ट मोड में

गाँव लहरिया न्यूज़ संग्रामपुर /अमेठी।
प्रदेश में बर्ड फ्लू (एच-5 एवियन इंफ्लुएंजा वायरस) को लेकर शासन द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद अमेठी जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। गोरखपुर में एक टाइगर, कौवा और कोयल में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए जिले में कुक्कुट फार्मों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में संग्रामपुर क्षेत्र में राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर की टीम प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पांडे के नेतृत्व में मुर्गा फार्मों पर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। सोमवार को भवसिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव के पास स्थित मुर्गा फार्म का निरीक्षण किया गया।
डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया कि “शासन के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में मुर्गा फार्मों की जांच की जा रही है। साफ-सफाई, दवा छिड़काव और संक्रमण से बचाव हेतु विशेष हिदायतें दी जा रही हैं।”इस दौरान फार्म संचालक अंकित सिंह को स्वच्छता बनाए रखने, नियमित दवा छिड़काव और बर्ड फ्लू से संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई।जांच अभियान में पशुधन प्रसार अधिकारी भारत वर्मा, पैरावेट विकास सिंह, एवं पैरावेट आशीष तिवारी शामिल रहे। टीम ने बताया कि वर्षा ऋतु से पहले संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए सभी मुर्गा फार्मों की निगरानी और जांच निरंतर जारी रहेगी।