कांग्रेस नेता राम लवट यादव ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से की मुलाकात

गाँव लहरिया न्यूज़/डेस्क
कांग्रेस नेता राम लवट यादव ने 14 मई 2025 को राज्यसभा सांसद और प्रतिपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से उनके प्रयागराज आवास पर मुलाकात की। इस दौरान यादव ने स्मृतिचिह्न भेंट कर तिवारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।मुलाकात के दौरान क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रमोद तिवारी ने संगठन की मजबूती और विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर जय प्रकाश यादव और ब्रजेश यादव भी उपस्थित रहे।