ब्रेकिंग न्यूज़: प्रतापगढ़ में शादी के मंडप में बवाल, पहले दूल्हा और फिर दुल्हन ने किया शादी से इनकार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुकुआर गांव में एक शादी समारोह में हंगामा और बवाल उस वक्त शुरू हो गया, जब द्वारचार के बाद दूल्हे ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले से लड़की पक्ष में अफरा-तफरी मच गई, और बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों और लड़की पक्ष में तीखी नोकझोंक होने लगी।सूचना मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और कुछ अन्य बारातियों को हिरासत में ले लिया। मामला थाने तक पहुंचा, जहां सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही है।

हालांकि विवाद यहीं नहीं थमा। पंचायत के दौरान पहले शादी के लिए दबाव बना, लेकिन जब दूल्हे ने अड़ियल रुख अपनाया तो लड़की ने भी शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

इस घटनाक्रम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button