करमाही गांव में दुल्हन ने कर दिया बड़ा काण्ड

शादी के 15 दिन बाद नवविवाहिता ससुराल से गहने और नकदी लेकर फरार, पति ने ससुराल पक्ष पर रची साजिश का लगाया आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के करमाही गांव निवासी विश्वास प्रताप सिंह ने अपनी नवविवाहिता पत्नी सुप्रिया सिंह और उसके परिवार पर गहने और नकदी लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। विश्वास का कहना है कि उसकी पत्नी सुप्रिया, जिसे हाल ही में हिंदू रीति-रिवाज से मयूर पैलेस, प्रतापगढ़ में विवाह कर लाया गया था, शादी के पंद्रह दिन बाद घर से 15 लाख रुपये मूल्य के गहने और 65 हजार रुपये नकद लेकर अपने मायके चली गई।विश्वास का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुप्रिया ने उससे दूरी बनाए रखी और एक रात बातचीत के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका दिल किसी अनुराग त्रिपाठी नामक युवक के लिए धड़कता है। इसके बाद सुप्रिया ने अपने पिता उदय सिंह के बुलावे पर मायके जाने की बात कहकर विदा ली और अपने साथ सास और अपने सभी गहने तथा नकदी लेकर चली गई।विश्वास ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग अब संपर्क में नहीं हैं। उसने ससुर उदय सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अन्य माध्यमों से धमकी दी है कि 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।पुलिस ने विश्वास की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले की सत्यता की जांच कर रहे हैं और ससुराल पक्ष से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button