अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर डाबर-तरुण चेतना ने ईंट भट्ठा मजदूरों के साथ बांटा खुशी का स्वाद

गांव लहरिया न्यूज़/पट्टी
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सोमवार को पट्टी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिकों एवं उनके बच्चों के बीच डाबर इंडिया लिमिटेड और सामाजिक संस्था तरुण चेतना द्वारा संयुक्त रूप से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मजदूरों को डाबर रीयल जूस व डाबर हनी वितरित कर श्रम दिवस की भावना का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला श्रमिकों और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि बेहतर पोषण न केवल स्वास्थ्य की कुंजी है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाता है। तरुण चेतना द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों और बाल हितैषी पहलों की जानकारी भी साझा की गई।इस अवसर पर श्रमिकों को बाल श्रम के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए यह संकल्प दिलाया गया कि वे अपने बच्चों से ईंट भट्ठों पर कार्य नहीं कराएंगे, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ेंगे।कार्यक्रम के अंत में ईंट भट्ठा मालिक से भी संवाद स्थापित कर बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने की अपील की गई।