चंद्रोदय इंटर कॉलेज में 6 दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ समापन

खेल महोत्सव के आखिरी दिन शिक्षक विधायक 'उमेश द्विवेदी' के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह रहे मौजूद

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 

जीवन में खेल-कूद बहुत महत्वपूर्ण होता है. खेल हमें समय का महत्व, धैर्य रखना और अनुशासन में रहना सिखाते है. खेल हमारे अंदर आत्मविश्वास भरते है. खेल हर किसी के लिए बहुत जरूरी है, जो उन्हें फिट रखने और शारीरीक ताकत बनाए रखने में मदद करता है. जीवन के हर स्टेज (चरण) में खेलो का बहुत महत्व है.यह लोगों की पर्सनालिटी में भी सुधार करता है. खेल हमारे शरीर के सभी अंगों को एक्टिव रखता है पुराने जमाने से ही खेलों को प्राथमिकता दी गई है और आजकल तो खेल काफी आकर्षक भी हो गए है.स्कूलों में खेल महोत्सव को महत्त्व दिया जाने लगा है इसी क्रम में पट्टी तहसील के सरसतपुर गाँव  स्थित चंद्रोदय  इंटर कॉलेज में  6 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह अधिवक्ता व सामाजिक  कार्यकर्ता वीर शिवम् सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने कुशलता पूर्वक खेल को संपन्न कराये जाने के लिए विद्यालय स्टाफ और खेल महोत्सव के संयोजक जे.पी. यादव की सराहन की.

खेल महोत्आसव के आखिरी दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनमें  200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रस्साकशी, कबड्डी एवं क्रिकेट का फाइनल हुआ.  200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में सौरभ वर्मा प्रथम, दिव्यांशु गुप्ता द्वितीय एवं आदर्श सिंह तृतीय रहे. 200 मिटर जूनियर बालिका वर्ग में श्रुति यादव प्रथम, प्रिया वर्मा द्वितीय एवं सृष्टि यादव तृतीय स्थान पर रहे. 400 मी सीनियर बालक वर्ग दौड़ में नीरज वर्मा प्रथम, आदर्श यादव द्वितीय एवं आयुष पांडे तृतीय स्थान रहे। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में टैगोर टीम विजेता एवं आजाद टीम उपविजेता रही तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में आजाद टीम विजेता एवं टैगोर टीम उपविजेता रही.

Related Articles

Back to top button