NCC के लिए 152 बच्चों ने निकाला फिजिकल दी लिखित परीक्षा

राम राज़ इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतापगढ़ में चल रहे कैम्प में लिया हिस्सा

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

खेल स्टेडियम प्रतापगढ़ में एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें  पट्टी स्थित रामराज़ इंटर मीडिएट कालेज के 191 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए. गाँव लहरिया से बात करते हुए NCC प्रभारी नीलेश मिश्रा ने बताया कि 191 में से 152 कि संख्या में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सफल हुए है. आगे की जानकारी देते हुए नीलाभ मिश्रा ने बताया कि 152 बच्चों ने फिजिकल सफलता पूर्वक निकाल लिया है और लिखित परीक्षा भी डे दी है लगभग एक सप्ताह बाद रिजल्ट आने के बाद कैडेटों कि चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.कैम्प एनसीसी कमांडिंग अफसर एल श्रीनिवासन एवं  हुकम सिंह एवं ए एन ओ सुरेश कुमार मिश्रा की देख रेख में हुआ.

Related Articles

Back to top button