हिंदू स्वराज की स्थापना के 350 में वर्ष के अवसर काशी में आयोजित होगा विश्व प्रसिद्ध महानाट्य “जाणता राजा”
गाँव लहरिया न्यूज/ डेस्क
सेवा भारती,काशी प्रांत द्वारा 21 से 26 नवंबर तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में विश्व प्रसिद्ध महानाट्य “जाणता राजा” का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है |छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य का आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा हिंदू स्वराज की स्थापना के 350 में वर्ष के अवसर पर किया जा रहा है | इस क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं के मध्य जाणता राजा के आयोजन के संदर्भ में विस्तृत योजना पर विचार किया |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने हिंदू स्वाभिमान , हिंदुत्व,राष्ट्र के गौरव के लिए संघर्ष करते हुए हिंदू स्वराज की स्थापना की |छत्रपति शिवाजी महाराज को माता जीजाबाई और समर्थ गुरु रामदास से भारत माता की सेवा करने की प्रेरणा प्राप्त हुई|माता जीजाबाई ने शिवाजी को भारत माता की सेवा की प्रेरणा दी| कालांतर में ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन हिंद स्वराज की स्थापना हुई और काशी की विद्वान पंडित गागा भट्ट के निर्देशन में हिंदू स्वाभिमान को जागृत करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य राज्याभिषेक का आयोजन संपन्न हुआ|
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में सभी को सम्मान प्राप्त था| माता बहनों की रक्षा,सुरक्षा और सम्मान प्राथमिकता में था| जाणता राजा का आयोजन वर्तमान पीढ़ी में स्वाभिमान जागृत करने के साथ-साथ अपने गौरवशाली अतीत का स्मरण करने का स्वर्णिम अवसर है| उन्होंने बताया की नाट्य मंचन की एक सप्ताह की अवधि में 24 नवंबर को प्रतापगढ़ जिले के निवासी भव्य नाट्य मंचन देखने के लिए जाएंगे |इसके पश्चात द्वितीय सत्र की बैठक में विभाग प्रचारक प्रवेश ने समस्त योजनाओं को व्यवस्थित रूप में मूर्त रूप देने के लिए समीक्षा करने के साथ-साथ एक-एक बिंदु को रेखांकित करते हुए विस्तृत योजना बनाई| बैठक का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय ने किया |इस अवसर पर जिला संघचालक चिंतामणि द्विवेदी,विभाग प्रचारक प्रवेश,सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्त, पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, डॉ रंगनाथ शुक्ल, शिवशंकर सिंह,कृष्णकांत मिश्र,नितेश खंडेलवाल, भूपेश त्रिपाठी, सुनील दुबे, रतन चंद जैन, संजीव आहूजा, डॉ राकेश सिंह, रुचि केसरवानी, अनामिका उपाध्याय, डॉक्टर शिवानी मातनहेलिया,प्रमिला शुक्ला,कुसुम गुप्ता,शिशिर खरे, बद्री प्रसाद गुप्ता, रजत सक्सेना, अनुराग मिश्रा, तुषारदत्त सुरेंद्र प्रसाद पांडे, राजेश मिश्रा,शरद केसरवानी,आशीष जायसवाल,डॉ विवेक त्रिपाठी, अच्युतानंद पांडेय आदि उपस्थित रहे|