कौन है पट्टी का करोड़पती बेटा विनय पाण्डेय??
रविवार की शाम को ड्रीम इलेवन ने विनय कुमार को प्रथम पुरस्कार देकर करोड़पति बना दिया
गाँव लहरिया न्यूज़ / संवाद सूत्र
कहते हैं जब किस्मत की चाल बदलती है तो देने वाला छप्पर तोड़ कर देता है कहावत चरितार्थ हुई है कोतवाली पट्टी क्षेत्र के रहने वाले बचपन से लेकर अब तक गरीबी से जंग लड़ रहे सहज जन सेवा केंद्र की संचालक विनय कुमार पांडेय पुत्र जयप्रकाश पांडेय गांव में ही सहज जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं मानो मनोरंजन करने के लिए ड्रीम इलेवन पर टीम बनानी शुरू कर दी। लगातार कई महीनो टीम बनाने के बाद रविवार की शाम को ड्रीम इलेवन ने विनय कुमार को प्रथम पुरस्कार देकर करोड़पति बना दिया।जैसे ही यह खबर क्षेत्र में पहुंची बात जंगल के आग की तरह चारों तरफ फैल गई और शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। घर पर ड्रीम इलेवन के विजेता के पिता जयप्रकाश पांडेय ने लोगों की शुभकामनाएं स्वीकार कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया फिलहाल इस समय ड्रीम इलेवन के विजेता उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। ड्रीम इलेवन के विजेता के भाई समाचार पत्र की संवाददाता आनंद अंगद पांडेय को शुभचिंतकों ने शुभकामनाओं का अंबार दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता नंदन चतुर्वेदी,देवेंद्र शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी पत्रकार आशीष तिवारी पत्रकार विजय पाठक पत्रकार शिवम पंडित आदि लोगों ने बधाई देकर खुशी का इजहार किया है।