प्रधानमंत्री मोदी को कौन सा गीत सुनाएंगी सेज़ल ठाकुर, देखें सिर्फ गाँव लहरिया पर Exclusive
गाँव लहरिया न्यूज डेस्क/काशी
प्रधानमंत्री मोदी के आमने गीत गाने जा रही सेज़ल ठाकुर से गाँव लहरिया प्रतिनधि ने बात की और जानने का प्रयास किया कि वे इस कार्यक्रमें कैसे पहुंची और प्रधानमंत्री मोदी को कौन सा गीत सुनाएंगी. सेज़ल ठाकुर के पिता और पहले संगीत कि दुनिया के पहले गुरु सुनील ठाकुर बेटी कि इस उपलब्धि पर गर्वित हैं .. आप भी देखें सेज़ल ठाकुर क्या सुनाने जा रही हैं प्रधान मंत्री को गाँव लहरिया न्यूज पर एक्सक्लूजिव …….