जाम से कराह रही ‘पट्टी’ को कब मिलेगी राहत, रास्ता खाली कराने में पुलिस को छूट रहा पसीना
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सहालग का समय चल रहा है ऐसे में हर तरफ गाड़ियाँ ही गाड़ियाँ और भीड़ ही भीड़ नजर आती है. भीड़ की वजह से सड़कों पर लगने वाले जाम से ‘पट्टी’ कराह रही रही है. यातायात व्यवस्था को सभालने में लगे पुलिस वालों को रास्ता खाली कराने में पसीना छूट जा रहा है.पट्टी में चमन चौराहे से लेकर राजपूत चौराहे तक और चौक से लेकर बाई पास तिराहे तक जाम का जंजाल फैला रहता है जिससे बाज़ार वासियों को दिक्कत होती ही है साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. एक जागरूक नागरिक ने गाँव लहरिया को यह वीडियो भेजा है आप भी देखें …