अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का होगा सम्मान, पट्टी में 14 मतदाता पूरी कर चुके हैँ 100 वर्ष की आयु

681की संख्या में हैँ 100 साल के ऊपर आयु वर्ग के लोग

सम्मान से नवाजे जाएंगे 100 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाता

गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग

अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शतायु मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित करेंगे।

जाने कहाँ कहाँ कितनी संख्या में हैँ 100वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या के सम्बन्ध में बताया कि रामपुरखास में 33, बाबागंज आरक्षित 173, कुण्डा में 160, विश्वनाथगंज में 138, प्रतापगढ़ में 126, पट्टी में 14 एवं रानीगंज में 37 मतदाता है, इस प्रकार कुल 681 मतदाता है।

एडीएम ने एसडीएम/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित प्रत्येक 100 प्लस मतदाताओं को सम्मानित किये जाने के लिए दूरस्थ मतदेय स्थलों के मतदाताओं को बीएलो एवं जो आसानी से उपलब्ध हो सके उन्हें किसी कालेज या तहसील सभागार में एक अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्देस दिया है।

Related Articles

Back to top button