अदालत में सुलझा अनोखा विवाद,90 वर्ष के शिव प्रसाद और 86 वर्ष की प्रभु देवी हुए एक साथ
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़। जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में किया जाये जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संयोजन/संचालन अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारीगण, मध्यस्थगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 102952 वादों का निस्तारण किया जिनमें 5324 फौजदारी वाद, 11 एन0आई0 एक्ट, 119 विद्युत वाद, 21 मोटर दुर्घटना वाद, 52 वैवाहिक वाद, 86 सिविल वाद, 1112 बैंक ऋण, 20 बीएसएनएल वाद, 04 उपभोक्ता फोरम वाद एवं कलेक्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 96203 वादों का निस्तारण किया गया।
फौजदारी वादों में 462490 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादों में रूपये 8145520 का प्रतिकर दिलाया गया, उत्तराधिकार वादों मेंं 10807166 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। बैंक वादों में 62860000 रूपये एवं बीएसएनएल वादों व उपभोक्ता फोरम द्वारा 196597 रूपये का समझौता हुआ। इस लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों, मध्यस्थगण, कर्मचारीगण व बैंकों का सहयोग सराहनीय रहा।