सड़क हादसे में मामा की हुई मौत भांजा रेफर
तक युवक पट्टी क्षेत्र के समोगरा निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ संगम सिंह पुत्र जगदीश सिंह व घायल अंकित सिंह पुत्र स्व: दान बहादुर सिंह निवासी सगरा सुंदरपुर का बताया जा रहा है
पट्टी चिलबिला मार्ग के खभोर पास एक बाइक-कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को जिला चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। मृतक युवक पट्टी क्षेत्र के समोगरा निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ संगम सिंह पुत्र जगदीश सिंह व घायल अंकित सिंह पुत्र स्व: दान बहादुर सिंह निवासी सगरा सुंदरपुर के रूप मे हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पट्टी समोगरा निवासी कृष्ण कुमार उर्फ़ संगम अपने भांजे अंकित सिंह के साथ मंगलवार की सुबह 11:15 बजे बाइक से इटौंरी से घर की ओर आ रहे थे | मृतक अंकित चिलबिला पट्टी मार्ग के बीच खभोर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर आल्टो कार से जा टकराये जिसमें मामा भांजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए | दोनों को स्थानीय लोगो द्वारा आनन- फानन मे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया है | जहाँ चिकित्सको द्वारा कृष्ण कुमार सिंह उर्फ़ संगम सिंह को मृतक घोषित कर दिया जबकि घायल अंकित सिंह कि गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।