भारत सिंह इंटर कालेज में आयोजित हुआ तुलसी पूजन दिवस

संस्कारवान शिक्षा बहुत जरूरी :अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं प्रबंध निदेशक वीर शिवम सिंह

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी नगर स्थित भारत सिंह इंटर कालेज कुम्हिया में आगामी 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाए जाने के आह्वान के साथ तुलसी पूजन का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा इस विषयक तैयारी भी की गई कि किस प्रकार से तुलसी पूजन अपने घरों पर करना है । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे एवं स्टाफ सहभागी रहे । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं प्रबंध निदेशक वीर शिवम सिंह ने बच्चों से अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहने तथा विदेशी त्योहार क्रिसमस न मना कर इस दिन को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मानने का आग्रह किया और कहा कि वर्तमान समय में लोग पश्चात्यीकरण की चकाचौंध में अपने गौरवशाली संस्कृति से विरत होते जा रहे हैं जो कि विनाशकारी है । क्षेत्र के सभी विद्यालयों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान शिक्षा पर जोर देना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button