सरकारी भूमि/तालाब पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं, पट्टी टाउन के तालाबों पर कब्जे का मामला पकड सकता है तूल
जिलाधिकारी ने थाना स्तर पर चिन्हित भूमि विवादों के समाधान हेतु नोडल मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारियों को नामित किया
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि जनपद में विभिन्न माध्यमों (जन सुनवाई, सम्पूर्ण समाधान दिवस, सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस एवं अन्य) से सरकारी भूमि/तालाब पर कब्जा एवं व्यक्ति भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतें काफी संख्या में प्राप्त हो रही है जिनमें से काफी शिकायतों का समय से अथवा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण न हो पाने के कारण समस्या यथावत् बनी रहती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश विवाद कृषि योग्य भूमि तथा आबादी, ग्रामसभा तालाब एवं सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जे व भूमि पर स्वामित्व/अनधिकृत कब्जे से सम्बन्धित होते है। ऐसी दशा में शासकीय मंशानुरूप भूमि सम्बन्धी विवादों के स्थाई निराकरण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा सम्यक रूप से रणनीति बनाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है ताकि भूमि विवाद के कारण किसी प्रकार की अप्रिय व असहज स्थिति न होने पाये। जिलाधिकारी ने थाना स्तर चिन्हित भूमि विवादों को ससमय समाधान सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत राजस्व अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थानावार नोडल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नामित कर दिया है।
कहाँ किसको मिली प्रमुख जिम्मेदारी?
जिलाधिकारी ने तहसील सदर क्षेत्र अन्तर्गत नोडल मजिस्ट्रेट के रूप में थाना कोतवाली नगर हेतु उपजिलाधिकारी सदर, थाना अन्तू हेतु तहसीलदार सदर, थाना जेठवारा के लिये अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम), थाना मानधाता हेतु उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर को, तहसील लालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत थाना लीलापुर हेतु नायब तहसीलदार मानधाता, सांगीपुर हेतु नायब तहसीलदार गड़वारा, लालगंज हेतु उपजिलाधिकारी लालगंज, उदयपुर हेतु नायब तहसीलदार लक्ष्मणपुर, संग्रामगढ़ हेतु तहसीलदार लालगंज को, तहसील क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत थाना रानीगंज हेतु उपजिलाधिकारी रानीगंज, फतनपुर हेतु तहसीलदार रानीगंज, देल्हूपुर हेतु नायब तहसीलदार रानीगंज को, तहसील पट्टी क्षेत्र के अन्तर्गत थाना पट्टी हेतु उपजिलाधिकारी पट्टी, कन्धई हेतु तहसीलदार पट्टी, आसपुर देवसरा हेतु नायब तहसीलदार आसपुर देवसरा, कोहड़ौर हेतु नायब तहसीलदार मंगरौरा, दिलीपपुर हेतु थाना नायब तहसीलदार सदर को तथा तहसील कुण्डा क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कुण्डा हेतु उपजिलाधिकारी कुण्डा, हथिगंवा हेतु तहसीलदार कुण्डा, मानिकपुर हेतु नायब तहसीलदार मानिकपुर, नवाबगंज हेतु नायब तहसीलदार कुण्डा, बाघराय हेतु उपजिलाधिकारी (न्यायिक) लालगंज व थाना महेशगंज हेतु नायब तहसीलदार रामपुर को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारियों को थानावार पुलिस अधिकारी नामित किया है।
नामित नोडल मजिस्ट्रेट पर होगी विवादों के निस्तारण की जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिस थाने में जो भी नोडल अधिकारी है उस थाने के समस्त ग्रामों (थाने के ग्राम किसी भी तहसील क्षेत्रान्तर्गत पड़ते हो) से सम्बन्धित भूमि विवादों के निस्तारण का सम्पूर्ण दायित्व सम्बन्धित नामित नोडल मजिस्ट्रेट का ही होगा। थाने में सूचीबद्ध भूमि विवाद के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुॅच कर सजगता, निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर निस्तारण करायेगें, जहां पर लोक परिशांति भंग होने की शक्यता हो ऐसे प्रकरणों को गम्भीरता से लिया जाये और ऐसे मामलों में दं0प्र0सं0 की सुसंगत धाराओं के तहत निरोधात्मक कार्यवाही भी तत्परता से कर दी जाये और यह सुनिश्चित किया जाय कि भूमि विवाद के कारण किसी प्रकार की अप्रिय व असहज स्थिति न होने पाये। भूमि-विवाद सम्बन्धी समस्त स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के सम्यक् निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व एवं पुलिस कर्मियों द्वारा थानावार प्रकरणों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर सूचीबद्ध किया जायेगा। चिन्हित प्रकरणों की सूची सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराते हुये निस्तारण हेतु प्रकरणवार तिथि निर्धारित की जायेगी। थानावार चिन्हित विवादों के स्थाई निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित करते हुये नामित नोडल/थाना प्रभारी के साथ मौके पर जाकर निस्तारण की कार्यवाही निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सुनिश्चित करायी जाये।
कानून को हाथ में लेने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
शांति-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने की शक्यता वाले प्रकरणों 107/116 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही भी नियमानुसार की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जाये कि भूमि विवाद के कारण किसी प्रकार की अप्रिय व असहज स्थिति न होने पाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि अपने अधिक्षेत्रान्तर्गत सजग एवं सचेष्ट रहकर सप्रयास भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में शासकीय मंशानुसार समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रत्येक दशा में शांति-व्यवस्था परिपालित करायी जाये। इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता एवं अनवधानता न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में भूमि विवाद को लेकर किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न होती है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित नोडल/पुलिस अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी का निर्धारित किया जायेगा।
पट्टी टाउन के तालाबों पर कब्जे का मामला पकड सकता है तूल
कब्जे की बात करें तो पट्टी नगर के तालाबों और सरकारी संपत्तियों के अधिकांस भाग पर रसूखदारों का कब्ज़ा है। बैसाखी पर टिके रसूखदारों के ऊपर भी सत्ता का हंटर चल सकता हैं सूत्रों की माने तो नगर के लगभग एक दर्ज़न से अधिक सरकारी संपत्तियों पर रसूखदारों ने अवैध ढंग से निर्माण करा रखा है बड़ी बड़ी बिल्डिंगें बना राखी है। ऐसे में पुरानी फैलें खुलीं और शासन ने अपना दम दिखाया तो बाबा का बुलडोज़र पट्टी में भी चल सकता है।