देश में सरकार बनने पर खूब मना जश्न, लोकसभा प्रतापगढ़ समेत पट्टी नगर में बुरी तरह हारने का गम भूले भाजपाई
पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि समेत जिला पदाधिकारी भी जश्न में रहे शामिल
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर में बीती शाम खूब जश्न मनाया गया, डीजे बजे, पटाखे छोड़े गए । यूं तो 2024 के आम चुनावों में भाजपा में खूब भीतरघात एवं अंतर्कलह का असर दिखा और भाजपा जिले समेत नगर में भी बुरी तरह से हारी, किंतु जश्न में भाजपाई आगे रहे । गौरतलब यह है कि चुनाव की भांति ही जश्न में भी भाजपाई बंटे हुए दिखे । जहां चेयरमैन व उनके समर्थक अलग तो अन्य व्यापारी चौक पर अलग जश्न मनाते दिखे ।
अंतर्कलह और भीतरघात से निजात न मिली तो कैसे होगी नैया पार
यदि इसी प्रकार से भीतरघात व मनमुटाव रहा तो भाजपा आगामी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कैसे कर पाएगी यह मूकप्रश्न है । इस चुनौती को जल्द से जल्द भाजपा संगठन के शीर्षस्थ नेतृत्व को संज्ञान में ले कर सुलझाना होगा ।
पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि समेत जिला पदाधिकारी भी जश्न में रहे शामिल
उक्त जश्न में पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय समेत जिले के उपाध्यक्ष पवन सिंह एवं अशोक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे । वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने गांव लहरिया से बातचीत के दौरान बताया कि पूरा देश आज इन क्षणों में गौरवान्वित है, प्रतापगढ़ में कुछ कमियां रह गई जिसके कारण हम यह लोकसभा सीट जीत न सके किंतु कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी नहीं है बहरहाल हार के कारणों की गहन समीक्षा संगठन द्वारा की जा रही है, ।