पट्टी कोतवाली की भव्य सजावट देख आकर्षित हुए नगरवासी

शांति व्यवस्था कायम कर कोतवाली में मना भव्य आनंदउत्सव

गाँव लहरिया न्यूज / पट्टी

थाना पट्टी लगातार अपने प्नभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के अद्वितीय कार्यो की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है, इस बार तो प्रभारी निरीक्षक ने अपने थाने को ही फूल,मालो के साज व सज्जा से  मंदिर का रूप दे दिया। निरीक्षक अर्जुन सिंह अपने दरियादिली के साथ सात्विक विचारो के चलते लगातार चर्चो में बने रहते है। आपको बताते दे आज सोमवार सुबह जब रामभक्तो में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने की घडी जैसे ही नजदीक आ रही थी, भक्तो में उतना ही उत्साह और भावुक क्षण दिखाई पड़ा, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जी के प्रति भक्तो का उत्साह व आनंद का मंचन यहाँ तक ही सीमित न रहा, इसकी भव्य तैयारियां थाना कोतवाली पट्टी के परिसरों में भी देखने को मिला.प्नभारी निरीक्षक ने आज सुबह अयोध्या में हो रहे प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अपने कोतवाली परिसर के प्राचीन शिव मंदिर में सुन्दरकांड, भजन कीर्तन के उपरांत हवन पूर्णाहुति के साथ थाना परिसर के प्रागंण को राम नाम के गूंज से दिव्य वातारण स्थापित कर दिया।

भव्य रंगोली और मनमोहक सजावट ने सबका मन मोहा

अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह तैयारियां जोरों पर चल रही है वहीं पट्टी कोतवाली परिसर पूरी तरीके से सज धज कर आकर्षक दिखाई दे रहा है । रंगोली तथा जय श्री राम के लिखावट के साथ-साथ लगाए गए झालर और झंडे भी यहां की शोभा बढ़ा रहे हैं लोगों का कहना है कि इतनी सजावट जनपद के किसी भी कोतवाली में नहीं है पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि भगवान पुरुषोत्तम श्री राम हमारे आराध्य हैं उनकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से हम सभी आनंदित हैं यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।

देखें कोतवाली से गाँव लहरिया रिपोर्टर की LIVE ग्राउंड रिपोर्ट…

 

Related Articles

Back to top button