सादगी से संपन्न हुआ विवाह: संजय मिश्र के साथ कोतवाल अर्जुन सिंह ने की बरात की अगुवाई
सादगी से संपन्न हुआ 'काशी प्रशाद मिश्र' की बिटिया का विवाह 14 को होगी विदाई
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उडैयाडीह बाजार के नृशंस हत्याकांड : ‘काशी प्रशाद मिश्र’ की बिटिया का विवाह सादगी के साथ संपन्न हुआ. शोक संतप्त परिवार का सहारा बने संजय मिश्र ने अपने वायदे को निभाते हुए बिटिया के ब्याह की जिम्मेदारी निभाई और विवाह की पूरी रश्म निभाई. क्षेत्र में संजय मिश्र के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है. द्वार पर आये बरात की अगुवाई करने के लिए संजय मिश्र, प्रवीण मिश्र के साथ में पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह नजर आये. पुलिस का यह व्यवहार देखा कर लोग कोतवाल की तारीफ कर रहे हैं.
विवाह के दिन ‘काशी प्रशाद मिश्र’ के घर पर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक राम सिंह पटेल, सिंधुजा मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, डी पी इंसान, पूनम इंसान समाज के कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।