धूती गाँव में लगी आग.. ग्रामीणो की मदद से ग्रामीणो ने पाया काबू

गाँव वालो की एकता के आगे आग के हौसले हुए पस्त

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

धूती गाँव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब गेंहूँ के खेत में आग लग गई। धूती और अलीपुर गाँव के बार्डर पर आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेत में इकट्ठा होने लगे और आग को बुझाने की जुगत करने लगे तभी गाँव के ही जागरूक नागरिक ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया.. देखते ही देखते खेत भयानक आग की चपेट में आ गया लेकिन गाँव वालों के हाउस के आगे आग टिक ना सकी। मौके पर पहुँची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वज़ह शार्ट शरकिट बताई जा रही है।

 फसल हुई ख़ाक

आग लगने की वज़ह से किसान शिवराम तिवारी, उषा तिवारी, बलराम तिवारी, सनातन तिवारी, अजब नारायन तिवारी, दीप चंद तिवारी की गेंहूँ की फसल जलकर ख़ाक हो गई।

Related Articles

Back to top button