सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले की गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार किया है

गाँव लहरिया न्यूज / प्रयागराज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले की गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में बयान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है, वह समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं, अखिलेश यादव स्वयं अपनी समाजवादी पार्टी की ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता सनातन धर्म को उनके इशारे पर अपमानित करते रहे हैं और इसके साथ ही अखिलेश यादव अपनी बचकानी हरकतों से बाज न आ रहे.

मंत्री नंदी ने कहा है कि जो व्यक्ति खुद मेहनत कर आगे बढ़ता है उसे लोगों की समस्याओं का भी पता रहता है, लेकिन अखिलेश यादव को राजनीति अपने पिता मुलायम सिंह यादव से विरासत में मिली थी, 2012 में मुलायम सिंह यादव को जनता ने जनादेश दिया था, लेकिन उन्होंने गद्दी अखिलेश यादव को सौंप दी, इसलिए विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती है, यही वजह है कि अखिलेश यादव उसे संभाल नहीं पाए.

अखिलेश यादव ने कई गलत फैसले लिए और फिर उसे उन्हें वापस भी लेना पड़ा, अखिलेश यादव जब 5 साल सत्ता में थे तो वह लैपटॉप और टैबलेट पर मोबाइल गेम खेलते हुए समय बिता दिए, आज अखिलेश यादव जिस तरह के सवाल उठा रहे हैं वह उन्हें शोभा नहीं देता है, जब पूरी दुनिया कोविड से कराह रही थी, हमारे देश के वैज्ञानिकों, डाक्टरों और पीएम मोदी के प्रयास से वैक्सीन आई याद है उस समय अखिलेश यादव ने उस वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताया था.

Related Articles

Back to top button