पंडित राज पति महाविद्यालय में वितरित किया गया टैबलेट, स्मार्टफोन
टैबलेट, स्मार्टफोन से छात्रों को भविष्य संवारने में मिलेगी मदद: सुरेंद्र पांडे ‘लल्लन’ प्रबंधक, पंडित राज पति महाविद्यालय परमीपटी
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी । पट्टी क्षेत्र के परमीपटी गाँव स्थित पंडित राज पति महाविद्यालय में छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया।प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों की शिक्षा में बेहतर कार्य किए यही वजह है कि आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में इतिहास रच रही है। अब बेटियां घर की जिम्मेदारियों के साथ अपनी प्रतिभा का डंका शिक्षा स्वास्थ्य रक्षा के क्षेत्र में कर रही हैं ।यह विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने राजपति महाविद्यालय परमीपटी मैं आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि बेटी आज के परिवेश में दहेज मांगने की नहीं बल्कि देश की ताकत के रूप में अपना स्थान बना रही है ।आज उनके जन्म पर परिवार में खुशियां मनाई जाती है। वर्तमान सरकार ने बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा होने की मुहिम छेड़ रखी है जिससे आज उन्हें समाज में सम्मान मिल रहा है।इस दौरान 38 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पांडे ने किया । विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र पाण्डेय ‘लल्लन’ ने आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से राकेश कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख पट्टी राजकुमार सिंह खेदन लाल जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी जुग्गीलाल जायसवाल, आशीष खंडेलवाल, बुदुल सिंह, रामआसरे शुक्ला, कोतवाल नंदलाल सिंह, रामचरित्र वर्मा, राजेश पांडे समाजसेवी, वीरू सिंह, कुंवर प्रशांत सिंह ,अधिवक्ता विपिन सिंह, पप्पू गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, शेषमणि पांडे, केशव पांडे, अशोक सिंह प्रधान,अश्वनी दुबे, विजय सिंह सहित, सहित तमाम ग्राम प्रधान छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।