धूती गाँव में पकड़ा गया संदिग्ध

गाँव लहरिया विलेज रिपोर्टर धूती 

पट्टी/धूती। देर शाम धूती गाँव में एक संदिग्ध पकड़ा गया ।  धूती के सुरेश तिवारी के घर के पीछे अरहर के खेत कुछ हलचल होने पर जब घर के बच्चों ने जाकर  देखा तो एक संदिग्ध मिला जिसे पकड का घर लाये और पूछताछ की। पूछताछ में सही नाम पता न बता पाने पर बच्चों ने112 पर  फोन कर के पुलिस को  बुलाया । पुलिस की पहुचनें पर पुलिसिया पूछताछ में संदिग्ध ने अपना ननिहाल बहुता बताया । मौके पर मौजूद एडवोकेट मनीष तिवारी ने जब बहुता  संपर्क किया तो मामला सच निकला और संदिग्ध की रिश्तेदारी बहुता निकली । सुरेश  तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी की सूझ- बूझ से संदिग्ध व्यक्ति जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था उसको उसके रिश्तेदार के घर पंहुचाने में मदद मिली ।

ये घटना के सबक देती है कि सावधानी जरूरी है साथ ही साथ अपना मानव धर्म भी नहीं भूलना चाहिए। अभिषेक ने एक तरफ जहाँ पुलिस को बुलाकर सावधानी दिखाई तो वही दूसरी तरफ संदिग्ध की खोज खबर कर उसके रिश्तेदार को ढूढने की भी जिम्मेदारी निभाई ।  देखें वीडियो 

Related Articles

Back to top button