आकारीपुर गांव में युवक की निर्मम हत्या से हडकंप, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल
आकारीपुर गांव में कुछ माह पूर्व एक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आकारीपुर गाँव में युवक की निर्मम हत्या हड़कंप मचा गया। 22 वर्षीय अनुराग मिश्रा पुत्र कृष्ण देव मिश्रा बीते 23 तारीख को बारात जाने की बात कह कर घर से निकला था तब से वह लौटकर घर नहीं आया था। परिजन उसकी खोज में लगे थे।
तंबूरा नाले के किनारे तालाब में उतराती दिखी लाश
शनिवार की शाम घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित तंबूरा नाले के किनारे तालाब में एक व्यक्ति शौच के लिए गया हुआ था। जहां पर तैरता हुआ शव देखकर उसने गांव में आकर बात बताई। देखते-देखते वहां भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी आसपुर देवसर पुलिस को भी दी गई। तालाब से शव बाहर निकल गया तो उसकी पहचान अनुराग के रूप में हो गई । वही तालाब के किनारे खून बिखरा पड़ा है । वहां मौजूद ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि पहले ईट से उसकी हत्या की गई । बाद मे हाथ पैर बांधकर तालाब में फेंक दिया गया। माता-पिता की इकलौती संतान होने से घर पर कोहराम मचा हुआ है। बेटे की हत्या से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता कृष्ण देव और मां जय श्री का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी लिया और हत्यारोंपियों के जल्द गिरफ्तारी करने के टीम का गठन किया।