सुल्तानपुर : आज अयोध्या नहीं जा सकेंगे वाहन
कूरेभार से अयोध्या को जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट करने की तैयारी में लगा पुलिस महकमा
गाँव लहरिया न्यूज / सुल्तानपुर
अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे, इस विशाल समारोह में शामिल होने के लिए एक तरफ हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, वहीं आयोजन के दृष्टिगत व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रात नौ बजे से ही अयोध्या जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है, छोटे वाहनों पर भी सुबह आठ बजे से पाबंदी लगा दी गई है..