सपा में भगदढ़, कई नेता ले सकते है अपना दल (S) की सदस्यता : सूत्र
अपना दल (S) शीर्षनेतृत्व के बैठक में हो सकता है बड़ा उलटफेर
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
लोकसभा चुनाव अब दूर नहीं ऐसे में सभी दल अपने अपने जनाधार बढ़ाने को लगी है, तों वही कुछ दलों के कार्यकर्ता अपने रसूख को बचाने के लिए किसी और दल में शामिल होने का यही सही अवसर समझ रहें है,
विश्वत सूत्रों की माने तों विधानसभा पट्टी के समाजवादी पार्टी के कई नेता ले सकते है कल भाजपा समर्थित अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली अपना दल (S) की सदस्यता |