सपा के कद्दावर नेता प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने ‘मौर्या’ को बताया बंधुआ मजदूर
अंकित राजपूत /गाँव लहरिया न्यूज डेस्क
सपा के कद्दावर नेता प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने इशारो इशारों में भजपा के बड़े नेता पर तंज कसते हुए ट्वीट किया निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खतम करने का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण। उत्तरप्रदेश सरकार की साज़िश। तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए। उत्तर प्रदेश की साठ फ़ीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया।ओबीसी मंत्रियों के मुँह पर ताले। मौर्या की स्थिति बंधुआ मज़दूर जैसी !