…..तो दुरुस्त किया जायेगा प्रतापगढ़ का इतिहास, अपडेट होगा गजेटियर

जिला गजेटियर तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

गाँव लहरिया न्यूज/सूचना विभाग

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला गजेटियर तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु 11 अध्यायों की प्रश्नावली तैयार की गयी है जिन पर जनपद स्तर पर सूचनायें संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित किया जाना है। जिला गजेटियर डायनमिक रूप से तैयार किया जायेगा जिसमें आवश्यकतानुसार अपडेशन की कार्यवाही भी समय से की जा सके। जिला गजेटियर डिजिटल फार्म में तैयार करके प्रकाशन हेतु जिला गजेटियर विभाग उ0प्र0 को उपलब्ध कराया जाना है। जिला गजेटियर द्वारा राज्य स्तर पर सलाहकार परिषद, सलाहकार परिषद की उप समिति आदि में प्रस्तुत कर जिला गजेटियर का प्रकाशन कराया जायेगा। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु 11 अध्यायों क्रमशः 1-सामान्य परिचय, 2-इतिहास, कला एवं संस्कृति, 3-लोक एवं समाज, 4-जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय व्यवस्थ एवं अन्य विभाग, 5-कृषि, बागवानी, सिंचाई एवं संलग्न गतिविधियॉ, 6-आर्थिक परिदृश्य (उद्योग, बैंकिंग, व्यापार एवं वाणिज्य तथा विविध व्यवसाय), 7-राजनीतिक परिदृश्य एवं स्थानीय स्वशासन, 8-शिक्षा, 9-चिकित्सा तथा जन स्वास्थ्य सेवायें, 10-पर्यटन, परिवहन एवं संचार तथा 11-विविध की प्रश्नावली तैयार की गयी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नोडल एवं सह नोडल बनाने के निर्देश दिये और कहा कि जो पुराना गजेटियर है उसका अवलोकन किया जाये जिससे जनपद की एक अच्छी गजेटियर तैयार हो सके। बैठक में अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आलोक द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित जिला गजेटियर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button