….तो ‘मोती सिंह’ के कार्यकाल में मुजाही बाजार में लगे हाईमास्ट को नहीं सुधरवाएंगे अधिकारी ?
मुजाही बाजार में लगे हाईमास्ट अब महज महज शोपीस बन कर रह गए हैं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के कार्यकाल में लगी थी लाईट
मुजाही बाजार में लगे हाईमास्ट अब महज महज शोपीस बन कर रह गए हैं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के कार्यकाल में लगी थी लाईट
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’ गाँव लहरिया न्यूज
मुजाही। उत्तर प्रदेश सरकार के एक हाई मास्ट पर लगभग 6 लाख रुपए खर्च करके ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहे को जगमग करने के लिए हाईमास्ट तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने अपने निधि से हर प्रमुख चौराहा पर लाइट लगाई गई थी लेकिन कुछ ही महीनों में सभी हाईमास्ट लाइटें बंद हो गई है। कुछ जगहों पर बिजली का कनेक्शन न होने पर कनेक्शन काट दिए गए हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाजार में लगे हाई मास्ट लाइट जल्द से जल्द चालू कराया जाय ।
इससे पहले भी बिजली विभाग द्वारा आदेश दिया गया था कि बिना कनेक्शन के सार्वजनिक जगहों पर हाई मास्ट लाइट नहीं जलाई जा सकती है क्षेत्र के मुज़ाही बाजार , नौरंगाबाद की बाजारों में लगी हाईमास्ट महज शोपीस बन गई है। शाम ढलते ही चौराहे पर अंधेरा छा जाता है जिससे चोर उचक्के अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे आए दिन चोरी हो रही है मुजाही बाजार नौरंगाबाद के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में लगे हाई मास्ट लाइट चालू कराए जाने की मांग की है।