सर जी कालोनी की मजदूरी का पैसा डकराना चाहते हैं परधान पुत्र , बी डी ओ से की शिकायत
रायचन्द पट्टी ग्रामसभा का है मामला
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
रायचन्द पट्टी ग्रामसभा में प्रधान प्रतिनधि पर सरकार द्वारा दी जा रही कालोनियों में मिलने वाले धन का दोहन करने का आरोप लगते हुए ग्राम सभा की महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाया. गाँव की निर्मला, कविता, बड़का, सावित्री समेत गाँव के अन्य लोगों के साथ में बीते गुरूवार को BDO पट्टी से विभिन्न मामलों को लेकर शिकायत की जिसमें कुछ का मामला कालोनी निर्माण हेतु मिलने वाली मजदूरी से था ठाठ कुछ को नरेगा तहत काम तो करा लिया गया लेकिन भुगतान नहीं किया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रधान पुत्र उन लोगों से धनदोहन करना चाहते हैं ऐसा न करने पर भुगतान नहीं होने दे रहे. गाँव के अभिषेक सिंह गोल्डी ने गाँव लहरिया संवादाता को बताया कि उनके गाँव में बहुत सारी अनियमितता चल रही है जिसके खिलाफ वो लगातार आवाज उठा रहे हैं और गाँव लहरिया टीम को भी मामले में पड़ताल किये जाने की बात कही. गाँव लहरिया न्यूज टीम जमीनी मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए इस मामले की तह तक पड़ताल करेंगे फिलहाल यह वीडियो देखें..