सैफाबाद बाज़ार : राहगीरों को पिलाया शर्बत
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सैफाबाद बाजार में वहां के स्थानीय लोगों ने राहगीरों को शरबत पीलाकर सेवा लाभ लिया। कड़कती धूप में सचिन पाण्डेय,दिलीप सोनी, आशीष सिंह, रोहित सिंह संदीप वर्मा समेत तमाम युवाओं ने राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी में ठंडी का एहसास कराया।