PATTI: निर्माणाधीन 50 बेड के अस्पताल के निर्माण में गंभीर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार
क्या निर्माण कार्य की निगरानी रखने वाले जिम्मेदार अपना हिस्सा पा कर मूक दर्शक बने हैं ?
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी सीएचसी में निर्माणाधीन 50बेड के अस्पताल के निर्माण में गंभीर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । गांव लहरिया टीम के पड़ताल में टीम ने पाया कि सीमेंट, बालू इत्यादि तो मानक के विपरीत प्रयोग में लाए ही जा रहे हैं वहीं पिलर्स भी टेढ़े मेढे, एवं कमज़ोर बनाए जा रहे हैं जिसमें कि प्रथम तल के लेंटर के समय ही जगह जगह दरारें आ जा रही हैं ।
इस बाबत काम करवा रहे मुंशी ने बताया कि ठेकदार एवं जे०ई० कभी कभार आते हैं। अधीक्षक अखिलेश जायसवाल के नाक के नीचे में काम हो रहा है । ऐसे में अत्यंत ही शर्मनाक है कि जनता के टैक्स का पैसा इस प्रकार से दुरुपयोग हो रहा है । क्या काम की निगरानी रखने वाले जिम्मेदार अपना हिस्सा पा कर मूक दर्शक बने हैं?
देखें ग्राउंड रिपोर्ट….
मोदी-योगी सरकार का दावा फुस्स
मोदी-योगी सरकार का दावा फुस्स पट्टी में बन रही 50 कब्रों की कब्रगाह को देख कर आम जनमानस का कहना है कि यूं तो सरकारें भ्रष्टाचार नियंत्रण के बड़े बड़े दावे करती हैं लेकिन पट्टी आ कर इन दावों की कलई खुल जाती है और सब दावे फुस्स हो जाते हैं । अस्पताल और स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामलों में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा निश्चित ही दुखदाई है ।