सक्षम सिंह योगी ने बढ़ाया पट्टी का मान, बने गौ गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक

पट्टी क्षेत्र के सक्षम सिंह योगी बने गौ गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक, केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में संभाला कार्यभार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी क्षेत्र के युवा नेता एवं भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी ने पट्टी क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनको जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी द्वारा गौ गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है।आज दो मार्च से उन्होंने दिल्ली कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है । बता दें कि NDA और INDIA गठबंधन की तर्ज़ पर इस बार लोकसभा चुनाव में गौ गठबंधन भी बनाया गया है जो सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारेगी । वे सभी पार्टियां जो गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने एवं गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात अपने संकल्प पत्र में लिखेगी वो गौ गठबंधन में सम्मलित की जाएँगी।

 

सक्षम सिंह योगी ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी की प्रेरणा से हम पार्टियों की दो सूची बनाएंगे एक जो गौ माता को माता मानती है और उनकी सुरक्षा की बात करेगी वो भाई की सूची में आएगी और अन्य पार्टियां कसाई की सूची में आएँगी। पहली बार भारत की राजनीति में वोट देने पर पाप और पुण्य लगने की बात की गई है। सक्षम सिंह योगी ने बताया कि अगर हमारे वोट देने से सत्ता में आने वाली सरकार के शासन में एक भी गाय की हत्या होती है तो उस हत्या का पापा हमें लगेगा। इसलिए हमें बहुत सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। अभी तक जो गलती हुई वो हुई आगे हमें पाप का भागीदार नहीं बनना है और उन्ही पार्टियों के प्रत्याशी को वोट करना है जो गौ हत्या पर पूर्णतः प्रतिबंधन लंगाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक गौ गठबंधन में 10 रजिस्टर्ड पार्टीयाँ सम्मिलित कर ली गई है । अन्य पार्टियों का भी आवेदन लगातार आ रहे हैं । विश्व के पहले किसान देवता मंदिर के किसान पीठाधीश्वर एवं जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ़ योगराज सरकार के पुत्र सक्षम सिंह योगी को इतने बड़े पद मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों में हर्ष का माहौल है बधाई देने वालों का ताँता लगा है। अधिवक्ता सुरेश सिंह राठौर, वीर शिवम सिंह बैस, आशीष तिवारी, अंकित पांडे,उत्तम सिंह बब्लू,मानवेन्द्र प्रताप सिंह माना, चंदन शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह,शिव कुमार सोनी समेत क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने बधाइयां दी। सब एक सुर में यही कह रहे हैं कि सक्षम सिंह योगी ने पट्टी क्षेत्र और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।

 

Related Articles

Back to top button