सोनपुरा की घटना को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना में दिखा आक्रोश, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय परशुराम सेना के नेतृत्व में सोनपुर जेठवारा के मौलाना कांड पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वहाँ की घटनाओं पर सख्त एतराज जताते हुए कार्यवाही की माँग की गई..

राष्ट्रीय परशुराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं एव्ं परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने घटना में निर्दोष लोगों को आरोपी बनाए जाने और घटना के बाद वहाँ के हिंदू परिवारों के घरों में की गई तोड़फोड़ पर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही घटना के बाद वहाँ के हिंदू परिवारों के घरों में की गई तोड़फोड़ और पथ्थरबाजी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की.इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच की जिलाधिकारी संजीव रंजन से माँग करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को वहाँ न जाने दिया जाय अगर राजनीतिक दल वहाँ राजनीति करने जायेंगे तो ब्राह्मण महापंचायत का भी आयोजन होगा ।जिलाधिकारी ने सभी माँगो पर विचार करने का राष्ट्रीय परशुराम सेना को भरोसा दिया.इस दौरान परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिलाध्यक्ष अनिल पांडे, मनोज दूबे, संजय शुक्ला, एडवोकेट मुरारी मिश्रा, पवन मिश्रा, सुनील मिश्रा, पंकज पांडे, धर्मराज सिंह, गुड्डू उमरवैश्य, विनय सिंह, अखंड सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button