अशोकपुर गाँव के राजेश राम श्रंगार पाण्डेय का हुआ सम्मान, बने पर्यावरण-सारथी

एक ऐसा घर जहाँ इंसान ही नहीं पशु पक्षियों का भी रखा जाता है ख्याल

प्रकृति के बीच 5 बीघे के आलीशान घर के प्रांगण में लगे हैं सैकड़ों पौधे. इन पौधों में आम,बेल,बेर,अमला,अमरुद,कड़ी पत्ता,दालचीनी,तेजपत्ता,सुपारी,सफ़ेद जामुन,अंगूर नाशपाती,चीकू संतरा,मुसम्मी,नारियल,बादाम,जाम,लीची सेब सिन्दूर, अनार,कटहल ,करौंदा,अमरुद,नींबू, सीताफल,अमरख, बडहर समेत अन्य सुगन्धित और फैंसी पौधे भी बहुतायत देखने को मिले. 

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गाँव लहरिया और सहज-सारथी फाउंडेशन ने पर्यावरण प्रेमियों को चिन्हित करने और उन्हें सम्मानित करने की योजना बनायीं. पट्टी में पड़ताल करने के बाद अशोकपुर गाँव के रहने वाले श्री राजेश राम श्रृंगार पाण्डेय के नाम पर सहमती बनी. कोर कमेटी ने तय किया की अशोकपुर जाकर मौके की पड़ताल की जाय और प्रकृति के पोषण में लगे राजेश पाण्डेय को सम्मान दिया जाय. हमारी टीम मौके पर पहुंची तो क्या हुआ देखें वीडियो…

एक ऐसा घर जहाँ इंसान ही नहीं पशु-पक्षियों का भी रखा जाता है ख्याल

आज के समय में जहाँ इंसान सिर्फ अपन पेट भरने अपने हित की सोचने में लगा रहता है ऐसे में अशोकपुर के रहने वाले राजेश पाण्डेय एक सबक हैं जिनसे लोगों को जरूर सीखना चाहिए. गाँव लहरिया टीम जब मौके पर गयी तो बातचीत में बताया गया की प्रांगण में लगे फलों को तोड़ने की मनाही है. जब पेड़ से फल पककर गिरे तभी उसे लेना है. पेड़ पौधों की देखभाल के लिए 3 लोगों की टीम लगी है. स्थायी रूप से बम्बई रहने वाले राजेश पाण्डेय का अपने गाँव -समाज अपने पर्यावरण और पशु-पक्षियों के प्रति अगाध प्रेम देखकर उनको पर्यावरण सारथी के रूप में सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button