निकाय चुनाव : कुंडा में हारे थे राजा भैया समर्थक, इस बार जीतना है बड़ी चुनौती
समाजवादी पार्टी की सीमा यादव हैं चेयरमैन, गुलशन यादव की पत्नी हैं सीमा
राजा भैया के गढ़ कुंडा में शिवपाल सिंह यादव ने ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर बनाया माहौल
गाँव लहरिया न्यूज डेस्क /मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’
कुंडा: निकाय चुनावों में कुंडा का गढ़ पहले से गँवा चुके रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ रजा भैया के पास फिर से सत्ता पर काबिज़ होना बड़ी चुनौती है अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक शिवपाल यादव प्रतापगढ़ के कुंडा पहुंचे और जमकर जनसंपर्क किया। शिवपाल के स्वागत में भारी भीड़ जुटी। समाजवादी पार्टी से इस बार भी गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव चेयरमैनी का संभावित चेहरा होंगी वहीँ राजा भैया की पार्टी से टिकट मांगने वालों की लम्बी कतार है एक तरफ जहाँ सपा जनसंपर्क में लगी ही है वहीँ दूसरी तरफ जनसत्ता दल की तरफ से अभी कौन होगा उम्मीदवार कुछ अता-पता नहीं । देखें वीडियो ……