मेले की तैयारी हुई तेज़ डाक बंगले में पदाधिकारियों संग अधिकारियों ने की बैठक
19,20,21 नवंबर को होना है पट्टी का मेला
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी के मेले को 19,20,21 नवंबर कुशल संम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पट्टी एसडीएम देश दीपक सिंह ने सरकारी डाक बंगले में सभी विभागों के अधिकारियो की आवश्यक बैठक बुला कर उन्हें दिशा निर्देश जारी किये। मेले में अतिक्रमण से दर्शको को परेशानी न उठाना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए मेले में तथा 21 तारीख को भरत मिलाप में विद्युत विभाग व्यवस्था अनवरत बनी रहे। इसके लिए विभाग से अतिरिक्त विजली की मांग पहले से हो गई है। वही जल निगम से भी पानी उपलब्ध कराने के लिए मांग की गई है।
पूर्व नगर अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल और वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद ने जल निगम विभाग की लापरवाही से अधिकारीयों को अवगत कराया और कहा विगत कई महीनों से जल निगम विभाग से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और शिकायत करने पर अधिकारी ताल मटोल करते हैं ऐसे में नगरवासियों को बड़ी दिक्कत हो रही है। जल निगंम विभाग की लापरवाही अगर मेले में भी जारी रह तो समस्या उत्पन्न हो जाएगी। बैठक में पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल, तहसीलदार मनोज कुमार राय, एसडीओ एसबी प्रसाद, पट्टी एसओ अर्जुन कुमार सिंह,पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अखिलेश जायसवाल, ईओ महेंद्र कुमार सिंह एवं श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, चन्द्रकेश सिंह समेत सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहें।